भुवनेश्वर. कोरोना वायरस के नए संस्करण ओमिक्रॉन पर बढ़ती चिंता के बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज राज्य के लोगों से सतर्क रहने और कोविद के नियमों का उचित व सख्ती से पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अब कोविद-19 का ओमिक्रॉन संस्करण काफी तेजी से फैल रहा है. इसलिए हमें सतर्क रहना होगा. मैं आपसे हमेशा मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील करता हूं. पटनायक ने कहा कि यदि आवश्यक न हो तो बाहर कदम न रखें. उन्होंने कहा कि मेरे लिए हर जीवन कीमती है. आपके सहयोग से हम हर स्थिति से निपटने में सफल रहे हैं. हम भविष्य में भी ऐसा करेंगे. गौरतलब है कि मंगलवार को राज्य में दो अंतर्राष्ट्रीय यात्री कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन संस्करण से संक्रमित पाए गए हैं.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …