भुवनेश्वर. स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) भुवनेश्वर ने ढेंकानाल जिले में सदर थानांतर्गत घाटीपिरी गांव के पास सड़क किनारे छापेमारी के दौरान 1.09 किलोग्राम वजनी ब्राउन शुगर जब्त की. खुफिया सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की और जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोडीडीही निवासी राकेश कुमार साहू उर्फ कालू उर्फ राका तथा जिले के सदर थाना क्षेत्र के गडसिला निवासी संतोष कुमार साहू उर्फ संता नामक दो नशा तस्करों को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 01 किलो 090 ग्राम ब्राउन शुगर व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. आरोपी व्यक्ति ऐसी प्रतिबंधित सामग्री के कब्जे के समर्थन में कोई वैध प्राधिकारी पेश नहीं कर सके, जिसके लिए आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था. इस संबंध में एसटीएफ में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Check Also
बारिश से फसल नुकसान पर किसानों से 72 घंटे में रिपोर्ट तलब
रिपोर्टिंग के लिए “कृषि रक्षक” ऐप का कर सकते हैं उपयोग हेल्पलाइन नंबर 14447 पर …