-
बीजद विधायक दल की बैठक में नवीन ने कहा-विधायक अनुपस्थित न रहें
भुवनेश्वर – बीजू जनता दल के विधायक दल की बैठक में पार्टी के मुखिया नवीन पटनायक ने विधायकों को सदन में समय पर पहुंचने, उपस्थित रहने, निष्ठावान होने की हिदायद दी है। उन्होंने इस बैठक में विधायकों से कहा कि वह नये विधायकों के कामकाज व प्रदर्शन पर व्यक्तिगत रुप से नजर रखेंगे । साथ ही उन्होंने विधायकों के कामकाज पर रिपोर्ट देने के लिए एक कमेटी के गठन करने की भी घोषणा की है । ओडिशा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन की बैठक प्रारंभ होने से पूर्व बीजद विधायकों की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह बात कही। इस बैठक को संबोधित करते हुए पटनायक ने कहा कि विधायकों को चाहिए कि वह सत्र के दौरान समय पर आयें व अनुपस्थित न रहें । उन्होंने कहा कि पार्टी के मुख्य सचेतक विधानसभा में विधायकों की उपस्थिति को लेकर 11.30 बजे तक रिपोर्ट देंगे । उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान दो दिन से अधिक अनुपस्थित रहने पर विधायकों को उनसे अनुमति लेनी पडे़गी । वह व्यक्तिगत रुप से नये विधायकों के प्रदर्शन पर ध्यान देंगे । पटनायक ने कहा कि सांसदों की तरह विधायक भी दो माह में अपनी रिपोर्ट देंगे । रिपोर्ट किस ढंग की होगी यह तय करने के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है । इसमें सौम्यरंजन पटनायक, अमर सतपथी, उषा देवी, किशोर मोहंती शामिल हैं । सदन के काम काज में भाग लेने के लिए सभी विधायकों को उन्होंने हिदायद दी है ।