भुवनेश्वर. ओडिशा में पिछले कुछ दिनों में तापमान में बड़ी गिरावट देखी गई है. रविवार को नौ स्थानों पर 12 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान दर्ज किया गया. दरिंगीबाड़ी में रविवार को 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके साथ ही यह राज्य का सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया है. इसके बाद बलांगीर (9), कोरापुट (9.5), फूलबाणी (9.5), सुंदरगढ़ (10), टिटलागढ़ (10.8), सोनपुर (10.8), झारसुगुडा (11.2) और भवानीपाटना (11.6 डिग्री सेल्सियस) का स्थान रहा. कटक और भुवनेश्वर में क्रमशः 15 और 15.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी.
Check Also
एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में पीजी छात्र पर सीनियरों का हमला
पीड़ित ने दर्ज करायी शिकायत, जांच शुरू ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के ब्रह्मपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल …