अनुगूल. ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा की स्पेशल टास्क फोर्स ने अनुगूल के छेंदीपड़ा से आठ अग्नेयास्त्र जब्त करने के साथ-साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अनुगूल और संबलपुर जिले के अपराधियों द्वारा अवैध हथियारों की बिक्री पर मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने कार्रवाई की थी. इस दौरान एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम ने छेंदीपड़ा थाना क्षेत्र के केरजंग के पास छापेमारी की और संबलपुर के सारापली निवासी रत्नाकर कालता नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
यह जानकारी देते हुए एसटीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि उसके पास से कुल आठ देशी हथियार, सात जिंदा गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. उन्होंने कहा कि एसटीएफ ने 2020 से अवैध आग्नेयास्त्रों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है. तब से अब तक 64 बंदूकें और 98 जीवित गोला बारूद बरामद किये गये हैं.
Check Also
भुवनेश्वर पथ उत्सव भारी बारिश के कारण स्थगित
भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन के कारण हो रही निरंतर बारिश के चलते …