नयागढ़. नयागढ़ जिले के खंडपड़ा प्रखंड के कुम्भरापड़ा गांव में 24 साल बाद एक व्यक्ति के घर लौटने पर जश्न का माहौल है. बताया गया है कि गांव के दिवंगत देवराज दास का पुत्र आकाश दास (40) 11 फरवरी 1998 को अपने घर से भाग गया था. उसके परिवार के सदस्यों ने उसे हर जगह खोजा, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. इस बीच तीन दिन पहले उनके परिवार को अंग्रेजी, हिंदी और तेलुगु में लिखा एक पत्र मिला. पत्र में आसमान और उनके फोन नंबर के बारे में विवरण था. उन्होंने उससे नंबर पर संपर्क किया और उसे घर लौटने को कहा.
उन्हें पता चला कि आसमान हैदराबाद भाग गया था और एक टेंट हाउस के मालिक के यहां काम कर रहा था. वह हमेशा अपने परिवार के लिए तरस रहा था लेकिन कभी उनसे संपर्क नहीं किया था.
टेंट हाउस के मालिक की बेटी को उसके अतीत के बारे में पता चला तो उसने उसके परिवार के सदस्यों से संपर्क करने में उसकी मदद की और उसके पैतृक गाँव लौटने की व्यवस्था की. उनके समर्थन के लिए ग्रामीणों ने उनकी सराहना की है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
