भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और निजी कोविद अस्पतालों को महामारी की संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयार रहने का निर्देश दिया है. यह जानकारी राज्य के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण (डीएमईटी) के निदेशक डॉ रमा रमन मोहंती ने दी. डॉ मोहंती ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अस्पतालों को संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए ऑक्सीजन और दवाओं का स्टॉक करने को कहा गया है. डीएमईटी ने आगे कहा कि अस्पतालों को संक्रमण बढ़ने की स्थिति में तुरंत काम करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. उल्लेखनीय है कि देश ओमिक्रॉन के मामले में काफी तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है. इसे लेकर राज्य सरकार ने पहले से तैयारियां तेज कर दी है. हवाई अड्डे पर प्रभावित देशों से आने वाले सभी विदेशी यात्रियों की कोरोना की जांच की जा रही है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …