संबलपुर। टाउन एवं धनुपाली पुलिस ने अपने-अपने इलाके में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया है। इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम गणेश साहा, कामेश साहा, मोहम्मद गुलफान, शिवजी साहाणी, अकबर अकली एवं देवाशीश बनछोर बताया गया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Check Also
चार दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंची 16वें वित्त आयोग की टीम
ओडिशा राज्य जनजातीय संग्रहालय में जनजातीय कलाकृतियों से प्रभावित कलिंग स्टेडियम में खिलाड़ियों से किया …