Home / Odisha / भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद, छह गिरफ्तार

भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद, छह गिरफ्तार

संबलपुर।  टाउन एवं धनुपाली पुलिस ने अपने-अपने इलाके में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया है। इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम गणेश साहा, कामेश साहा, मोहम्मद गुलफान, शिवजी साहाणी, अकबर अकली एवं देवाशीश बनछोर बताया गया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Share this news

About desk

Check Also

नवीन नहीं, तो वोट नहीं – बद्री पात्र

    बीजद के वरिष्ठ नेता का वीके पांडियन पर तीखा हमला     कहा-चुनावी …