भुवनेश्वर. चक्रवाती तूफान जवाद कमजोर पड़ सकता है और डीप डिप्रेशन के रूप में 5 दिसंबर की दोपहर के आसपास पुरी के पास पहुंच सकता है. शनिवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इसकी जानकारी दी.
नवीनतम अपडेट के अनुसार, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान जवाद पिछले 06 घंटों के दौरान 04 किमी प्रति घंटे की गति के साथ थोड़ा सा उत्तर की ओर चला गया और आज सुबह 0530 बजे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर था. यह विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) से लगभग 230 किमी दक्षिण-पूर्व में, गोपालपुर (ओडिशा) से 340 किमी दक्षिण में, पुरी (ओडिशा) से 410 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और पारादीप (ओडिशा) से 490 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में था.
मौसम विभाग ने कहा है कि इसके धीरे-धीरे कमजोर होने और अगले 12 घंटों के दौरान लगभग उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर 5 दिसंबर की दोपहर के ओडिशा के पुरी के आसपास तट पर एक डिप डिप्रेशन के रूप में पहुंचने की संभावना है. इसके बाद इसके और कमजोर होने तथा ओडिशा तट के साथ-साथ पश्चिम बंगाल तट की ओर उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है.