-
13, 14 और 15 मार्च 2020 को मारवाड़ी क्लब के प्रांगण में होगा आयोजन
हेमंत कुमार तिवारी, कटक
नंदगाँव बृद्ध गौ सेवा आश्रम द्वारा नानी बाई को मायरो के आयोजन को लेकर एक प्रस्तुति बैठक कॉंटेन्मेंट रोड स्थित कार्यालय में की गई। इसका आयोजन 13, 14 और 15 मार्च 2020 को मारवाड़ी क्लब के प्रांगण में करने की सूचना सह चैयरमेन देवकीनंदन जोशी ने दी। इस अवसर पर विजय खंडेलवाल, नथमल चानानी, कमल सिकरिया एवं पदम भावसिंका ने इस प्रोग्राम को सफल करने के लिए एक साधारण सभा का आयोजन 16 फरवरी को करने का सुझाव दिया। इस सभा में गौशाला द्वारा खरीदी गई जमीन पर एक गौ ग्रास आमदनी केंद्र का
निर्माण करने का निर्णय लिया गया, जो कि उपस्थिति सभी सदस्यों ने इसमें अपनी स्वीकृति प्रदान की। उक्त सभा मे हेमंत अग्रवाल, गोपाल बंसल, श्यामसुंदर अग्रवाल, संतोष गौरिसरिया, शंकर प्रसाद नारसरिया, ज्ञानचंद नाहर, बिष्णु सिंघानिया, अरुण सिंघानिया, प्रेम अग्रवाल, पवन गुप्ता, संजय अग्रवाल, कौशल अग्रवाल के अलावा उपस्थित अन्य सभी गौ भक्तों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की सहमति दी।
सभा के अंत में सह कोषाध्यक्ष पुरूषोत्तम अग्रवाल ने सभा को धन्यबाद देकर सभा को विराम दिया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
