अनुगूल. राज्य सरकार के मुख्य शासन सचिव सुरेश चंद्र महापात्र ने कल अनुगूल जिले का दौरा कर विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण का जायजा लेने के साथ प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने अनुगूल के स्थानीय हुलुरुसिंगा में बन रहे विश्व स्तरीय पुस्तकालय के निर्माण के साथ सम्मेलन कक्ष और अत्याधुनिक संग्रहालय का दौरा किया. महापात्र ने इस निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने तथा इसके साथ बिजली और अन्य व्यवस्था पर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने जिले के मुख्य अस्पताल के बगल में बन रहे ट्रॉमा केयर सेंटर का दौरा किया और निर्माण कार्य तत्काल पूरा करने की सलाह दी. इससे पहले उन्होंने बारगौनिया ग्राम पंचायत के पांडुरशुनी गांव के ग्रामीण पर्यटन पार्क का दौरा करने के साथ-साथ शंखपुर गांव में ग्राम पंचायत भी गये और महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा सत्तू निर्माण इकाई का जायजा लिया. बाद में मुख्य शासन सचिव ने अनुगुल शहर के अंदर निर्मित स्वास्थ्य कॉरिडोर का दौरा किया और नाल्को के एल्युमीनियम पार्क भी गये. महापात्र ने एल्युमिनियम पार्क की जमीन को जल्द से जल्द घेरने के साथ अन्य जरूरत कार्य प्रारंभ करने की सलाह दी. मुख्य सचिव ने स्थानीय खलारी हाईस्कूल का दौरा किया और रूपान्तरीकरण की समीक्षा की. उन्होंने खलारी हाई स्कूल में राज्य के पहले थ्रीडी इंटरेक्टिव रूम के बारे में भी पूछा. इस दौरान जिलाधिकारी सिद्धार्थ शंकर स्वाईं के साथ अतिरिक्त जिलाधिकारी रजनीकांत स्वाईं, अतिरिक्त जिलाधिकारी (राजस्व) संतोष कुमार प्रधान, जिला ग्रामीण विकास एजेंसी परियोजना निदेशक दिलीप कुमार साहू, अनुगुल उप जिलाधिकारी बासुदेव शतपति, डिप्टी बैतुरा दीप और नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी गिरिजा शंकर मलिक उपस्थित थे.
Check Also
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय खारवेल निलय के लिए भूमिपूजन
हवन यज्ञ, वेद पाठ और मंत्रोच्चारण के साथ की गयी भूमिपूजन भुवनेश्वर। संस्कृति सुरक्षा समिति, …