अनुगूल. उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, अनुगूल शाखा की तरफ से निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर 30 नवंबर से शुरू होकर 3 दिसंबर तक चलेगा. शहर के स्थानीय गांधी रॉड स्थित मारवाड़ी युवा भवन परिसर में यह आयोजित होगा. इस शिविर में राजस्थान उदयपुर के फिजियोथेरेपिस्ट रोहित कुमार योग देकर घुटने, कमर, गला आदि दर्द का इलाज करने के साथ स्वस्थ रहने के उपाय बतायेंगे. बिना ऑपरेशन के इन बीमारियों के उपचार के लिए शिविर में बंदोबस्त है.
Check Also
फसलों की बर्बादी ने फिर ली दो किसानों की जान
जाजपुर में एक किसान को दिल का दौरा पड़ने से मौत केंद्रापुर में दूसरे किसान …