-
मुंबई में बेसमय रथयात्रा निकालना जगन्नाथ संस्कृति के प्रति कुठाराघात – संस्कृति मंत्री
-
इस्कॉन की मनमानी को रोकने का सही वक्त आ गया है- विधायक
भुवनेश्वर. मुंबई में इस्कॉन द्वारा बिना तिथि के भगवान श्रीजगन्नाथ जी की रथयात्रा आय़ोजित किया जाना जगन्नाथ संस्कृति के प्रति कुठाराघात है. राज्य के संस्कृति मंत्री ज्योतिप्रकाश पाणिग्राही ने पत्रकारों के इस संबंधी प्रश्न के उत्तर में यह बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस बात को लेकर पूरी तरह अवगत है. इस बारे में राज्य सरकार आवश्यक कार्रवाई करेगी. उल्लेखनीय है कि बसंत पंचमी के दिन मुंबई में इस्कॉन द्वारा रथयात्रा का आयोजन किया गया था. आषाढ़ माह में रथयात्रा का आयोजन होता है. ऐसे में पुरी व ओडिशा के अनेक जगन्नाथ भक्त व संगठनों ने इसका विरोध किया था. पूर्व मंत्री तथा पुरी के पूर्व विधायक महेश्वर मोहंती ने कहा कि इस्कॉन को इस संबंध में रोकने का समय आया है. श्रीमंदिर प्रशासन से ऐसा करने के लिए वह परामर्श देंगे.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …