-
स्वास्थ्य विभाग ने हल्की सर्दी और खांसी के लक्षण होने पर तत्काल जांच कराने की सलाह दी
-
विमसार को लेकर लोगों को घबराने की जरूरत नहीं – स्वास्थ्य निदेशक
-
कहा- बढ़ते मामलों के रुझान को समझने में पांच से छह दिन लगेंगे
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना के संक्रमण में हल्की तेजी और छात्रों के पाजिटिव पाये जाने के बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को सतर्क किया है. स्वास्थ्य विभाग ने सलाह दी है कि छात्रों, अभिभावकों और स्कूल कर्मचारियों में हल्की सर्दी और खांसी के लक्षण भी पाये जाते हैं तो उन्हें तुरंत कोरोना की जांच करानी चाहिए. उल्लेखनीय है कि राज्य में शैक्षणिक संस्थानों को पुनः खोले जाने से छात्र विद्यालय के साथ-साथ छात्रावासों में रहने लगे हैं. इस कारण भीड़ में कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावना है. राज्य में बीते कुछ दिनों से स्कूली बच्चों के पाजिटिव पाये जाने के बीच आज राज्य के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक विजय महापात्र ने कहा कि इन हल्के लक्षणों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, नजरअंदाजी के कारण कोरोना वायरस उन्हें संक्रमित कर सकता है. विमसार में 51 मेडिकल छात्रों के पाजिटिव पाये जाने को लेकर महापात्र ने कहा कि कोरोना को दूर रखने का एकमात्र तरीका यह है कि छात्र, छात्रावास के वार्डन और माता-पिता, अगर उन्हें हल्की सर्दी और खांसी भी है, तो उनका परीक्षण करवाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर लोगों को लापरवाही करते हुए देखा जा रहा है. इससे उन्हें परेशानी होगी. इसलिए हमें खुद को सुरक्षित रखने के लिए कोविद के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा. वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से बताते हुए महापात्र ने कहा कि कुछ इलाकों से मामले सामने आ रहे हैं. सरकार, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन हमेशा अलर्ट पर रहता है और निगरानी दल भी घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं. रुझान को समझने में पांच से छह दिन लगेंगे. उन्होंने कहा कि कई छात्रों के पाजिटिव पाये जाने के बाद विमसार के अधिकारियों और जिला प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पहले ही कदम उठा लिया है. छात्रावासों को पहले ही माइक्रो कान्टेंमेंट जोन घोषित किया जा चुका है. महापात्र ने कहा कि संक्रमित छात्रों में गंभीरता बहुत अधिक नहीं है और पूरी स्थिति पर नियमित रूप से नजर रखी जा रही है. चार-पांच दिनों में स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी. इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से विमसार के कुल 51 एमबीबीएस छात्रों को अब तक पाजिटिव पाया गया है. सोमवार को सबसे पहले 22 छात्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला था. मंगलवार को कुछ और लोगों को पाजिटिव पाया गया था.