बलांगीर. बलांगीर-सोनपुर मार्ग पर आज तड़के एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पिकनिक पार्टी के तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गये.
मृतकों की पहचान बलांगीर जिले के सदर प्रखंड के चंटीमुंडा गांव के निवासी अभिषेक भोई, बीड़ीघाट गांव के भगवान नाग और चिकलबहल गांव के घनश्याम हाटी के रूप में बतायी गयी है.
बताया जा रहा है कि उक्त तीनों आसपास के गांवों के अन्य पांच दोस्तों के साथ सोनपुर जिले के खंडधर में पिकनिक मनाने गए थे. बलांगीर लौटते समय रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने एसयूवी को टक्कर मार दी.
इस हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में चार को भीमा भोई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक को गंभीर हालत में बुर्ला में भर्ती कराया गया है.
