-
ममिता मामले में भाजपा का हल्लाबोल
भुवनेश्वर. बीजू जनता दल ने गैस सिलिंडर की बढती किमतों के खिलाफ भुवनेश्वर में जमकर प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार पर निशाना साधा एडीएम कार्यालय, ब्लाक कार्यालय एवं आईओसीएल कार्यालय के सम्मुख बीजद के कार्यक्रताओं ने धरना दिया। इस प्रदर्शन में बीजद की युवा वाहिनी, छात्र बीजद, महिला मोर्चा सहित समस्त यूनिट के कार्यकर्ता शामिल हुए। डीजे दो कर्मियों ने हाथ में गैस सिलेंडर के कटआउट लेकर विरोध प्रदर्शन किया कुछ कर्मियों ने सिलेंडर की अर्थी निकाली और कई वीजा के कार्यकर्ताओं ने रास्ते पर ही लकड़ी जलाकर रसोई की बीजद का यह सांकेतिक विरोध केंद्र सरकार द्वारा लगातार गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी को लेकर है।
उधर ममिता मेहेर को न्याय दिलने के लिए सैंकडों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवीन निवास घेराव के लिए मोर्चा निकाला। भाजपा का आरोप है कि ममता मेहर को न्याय दिलाने के बदले उसके परिजनों पर तरह-तरह के दबाव बनाए जा रहे हैं ताकि मामले को रफा-दफा कर दिया जाए भाजपा ने इस संवेदनशील मामले की जांच निष्पक्ष तौर से कराए जाने की मांग करते हुए जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की है। आरोपी मंत्री दिव्य शंकर मिश्र को तुरंत हटाने के लिए भाजपा ने आर-पार की लड़ाई आरंभ कर दिया है। भाजपा के इस हल्लाबोल रैली को पुलिस ने शिशुभवन चौक के निकट रोक दिया। इसे लेकर पुलिस एवं भाजपा कर्मियों के मध्य तकरार देखने को मिली। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं को काबू में करने के लिए महिला पुलिस की तैनाती भी की थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
