भुवनेश्वर. ओडिशा में आगामी कुछ दिनों तक लगातार बारिश होने की आशंका के कारण विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के लिए निर्देश दिया गया है. राज्य के विशेष राहत आयुक्त के कार्यालय द्वारा विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों को इस संबंध में पत्र लिखकर आवश्यक तैयारियां रखने के लिए कहा गया है. किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तुरंत एसआरसी कार्यालय को सूचित करने के लिए भी कहा गया है.
उल्लेखनीय कि भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने वाला है. इस कारण 16 व 17 को विभिन्न जिलों में लगातार बारिश हो सकती है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

