Home / Odisha / भुवनेश्वर में जैन तेरापंथ समाज का दीपावली बन्धु मिलन आयोजित, छोटे-छोटे बच्चों ने दिये बड़े-बड़े संदेश

भुवनेश्वर में जैन तेरापंथ समाज का दीपावली बन्धु मिलन आयोजित, छोटे-छोटे बच्चों ने दिये बड़े-बड़े संदेश

  • जिंदगी बचाने के लिए पौधरोपण और इको-फ्रेंडली त्योहार मनाने का आह्वान

भुवनेश्वर. स्थानीय तेरापंथ भवन, भुवनेश्वर में जैन तेरापंथ समाज ने अपना प्रथम बंधु मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें महिला, कन्या, युवा मण्डल आदि ने अभूतपूर्व सहयोग दिया. नमस्कार महामंत्र से समारोह का शुभारंभ किया गया. श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन तेरापंथ सभा उपाध्यक्ष नरपत बेताला ने किया.

सभा मंत्री पारस सुराणा के विषय प्रवेश के बाद श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भुवनेश्वर के अध्यक्ष बच्छराज बेताला ने अपना स्वागत वक्तव्य रखा तथा सदन को सभा के करणीय कार्यों के साथ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की. महिला मंडल की अध्यक्ष मधु गिड़िया तथा तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष विवेक बेताला ने अपनी भावनाएं व्यक्त की तथा समाज को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की. तेरापंथ भवन समिति के अध्यक्ष सुभाष भुरा तथा मंत्री मनोज लालाणी ने समाज बन्धुओं को दीपावली की शुभकामनाएं दी.

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय तेरापंथ समाज की ज्ञान शाला, महिला मंडल तथा कन्या मंडल ने गीतिका, नृत्य, नुकङ नाटक आदि से कार्यक्रम में चार चांद लगाए. ज्ञान शाला की प्रस्तुति में हरित दीपावली मनाने का संदेश दिया गया. राष्ट्रीय कवि किशन खंडेलवाल ने बहुत सुन्दर कविता पाठ करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. रथ दम्पति ने शास्त्रीय संगीत की सुन्दर प्रस्तुति दी.

महेश सेठिया, प्रकाश बेताला तथा भवन समिति के कोषाध्यक्ष नरपत बेताला ने अपना-अपना व्यक्तव्य रखा. तेरापंथ भवन समिति ने अपने ट्रस्टियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा उनका सम्मान किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष सेठिया, प्रेक्षा बेताला, प्रेरणा जैन, रश्मि बेताला, सोनु गोलछा, विनिता जैन आदि ने अपनी-अपनी गायन और नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी. संघ गायक कमल सेठिया ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल संचालन किया.

बंधु मिलन समारोह में भुवनेश्वर मारवाड़ी समाज, परशुराम मित्र मंडल तथा अन्य समुदायों के सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रही. तेरापंथ समाज से सभी वरिष्ठ श्रावकों तथा बहुतायत, संख्या में समाज बन्धुओं की सहभागिता यादगार रही. पूर्व अध्यक्ष रतन मणोत ने आयोजन के अंत में सभी को धन्यवाद दिया.

Share this news

About desk

Check Also

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय खारवेल निलय के लिए भूमिपूजन

हवन यज्ञ, वेद पाठ और मंत्रोच्चारण के साथ की गयी भूमिपूजन भुवनेश्वर। संस्कृति सुरक्षा समिति, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *