कटक. कटक के कई इलाकों में भाई बहन का त्योहार भाईदूज एवं कायस्थ जाति के लोगों ने कलम दवात के साथ भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना की. गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिलाओं ने अपने परंपरा एवं संस्कृति को बनाए रखते हुए अपने भाइयों की लंबी आयु के लिए भाईदूज का त्योहार बड़ी ही निष्ठा के साथ मनाई. उसी प्रकार कायस्थ जाति की उत्पत्ति कर्ता भगवान चित्रगुप्त महाराज की पूजा-अर्चना प्रत्येक कायस्थ जाति के लोगों ने की.
इस दिन कायस्थ जाति के लोगों द्वारा कलम दवात की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि भगवान चित्रगुप्त महाराज ही जन्म मृत्यु का लेखा जोखा रखते हैं. मनुष्य के कर्म के अनुसार नरक स्वर्ग की प्राप्ति होती है. इसका लेखा-जोखा भगवान चित्रगुप्त के पास होता है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।


