ब्रह्मपुर. गंजाम जिले के पोलोसरा प्रखंड अंतर्गत बंथपाली ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच की शुक्रवार को कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर हत्या कर दी. मृतक की पहचान प्रदीप बिसोई के रूप में हुई है. उनका शव ब्रह्मपुर में बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के बौरीसुकुंडा चौक के पास सड़क किनारे से बरामद किया गया. बताया गया है कि बिसोई एक मामले में गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद था और हाल ही में पैरोल पर रिहा हुआ था. वारदात के पीछे पुरानी रंजिश को कारण बताया जा रहा है. हालांकि खबर लिखे जाने तक हत्या के सही कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …