भुवनेश्वर. दीपावली के मौके पर मिलावटी तेल ने रौशनी के साथ-साथ काले धुएं की ढेर भी फैलायी. दरअसर दीपावली के मौके पर लोग दीयों को जलाने के लिए तील के तेल का प्रयोग ज्यादा करते हैं. ऐसी स्थिति में दीपावली के मौके पर इसकी मांग अधिक होती, लेकिन इस बाद तील के तेल में मिलावट होने की शिकायतें अधिक मिलीं.
लोगों ने बताया कि इस बार तील के तेल के प्रयोग से जलाये गये दीये से काले धुएं अधिक निकले. उन्होंने बताया कि पूजा के मौके पर तील के तेल से दीये जलाने की अपनी अलग महत्ता बतायी गयी है, लेकिन शुद्धता को लेकर सवाल उठ रहे हैं. लोगों ने आरोप लगाया है कि संबंधित इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है.