भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 351 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं, जिनमें 45 संक्रमित बच्चे शामिल हैं. इन बच्चों की आयु 0-18 वर्ष के बीच है. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारंटाइन सेंटर से 207 तथा स्थानीय संक्रमण के 144 मामले शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 1, बालेश्वर जिले में 13, भद्रक जिले में 6, बलांगीर जिले में 4, कटक जिले में 35, देवगढ़ जिले में 1, गजपति जिले में 2, जगतसिंहपुर जिले में 10, जाजपुर जिले में 15, झारसुगुड़ा जिले में 1, केंद्रापड़ा जिले में 8, केंदुझर जिले में 1, खुर्दा जिले में 181, कोरापुट जिले में 2, मयूरभंज जिले में 3, नवरंगपुर जिले में 2, नयागढ़ जिले में 6, नुआपड़ा जिले में 1, पुरी जिले में 6, संबलपुर जिले में 5, सोनपुर जिले में 1, सुंदरगढ़ जिले में 3 तथा स्टेट पूल जिले में 44 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 416
अब तक कुल परीक्षण 22240815
अब तक कुल पाजिटिव 1042773
अब तक कुल स्वस्थ हुए 1030442
अब तक कुल सक्रिय मामले 3931