-
सार्वजनिक पया श्राद्ध और पिंडदान पर भी रोक
-
कोरोना को लेकर भुवनेश्वर नगर निगम ने जारी किया निर्देश
भुवनेश्वर. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर इस साल भी प्रकृति का महापर्व छठ पूजा का सार्वजनिक आयोजन नहीं होगा. इसके साथ ही स्थानीय पया श्राद्ध और पिंडदान के सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगा दी गयी है. इसे लेकर भुवनेश्वर नगर निगम ने एक दिशानिर्देश जारी किया है.
भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने अपने अधिकार क्षेत्र के तहत विभिन्न जलाशयों के किनारे पर पया श्राद्ध, पिंडदान और छठ पूजा मनाने को लेकर जारी दिशानिर्देश में कहा है कि राज्य सरकार द्वारा बड़ी धार्मिक सभाओं पर लगाए गए प्रतिबंध के मद्देनजर और बिंदुसागर तालाब तथा भगवान लिंगराज मंदिर के सिंहद्वार पर कोविद-19 महामारी के दौरान दीपावली के अवसर पर सार्वजनिक पया श्राद्ध और पिंडदान प्रतिबंधित होगा.
इसी तरह इस वर्ष भी बीएमसी के अधिकार क्षेत्र के भीतर किसी भी सार्वजनिक स्थान पर छठ पूजा समारोह को प्रतिबंधित कर दिया गया है.
छठ पूजा के लिए एक अलग आदेश जारी करते हुए बीएमसी ने कहा कि बड़ी धार्मिक सभा पर सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के मद्देनजर छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन को प्रतिबंधित किया गया है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिकों की भीड़ के कारण कोविद-19 वायरस के प्रसार की आशंका रहेगी. इसलिए सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. विभिन्न जलाशयों के तट पर छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन को प्रतिबंधित किया जा रहा है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

