केंदुझर. जिले के हाटाडीही प्रखंड के पादंडा गांव में विद्याधरपुर मुख्य नहर में नहाते समय दो छात्र बह गये. इन दोनों की पहचान बाबुल दास व हिमांशु राउत के रूप में बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों नहर में नहा रहे थे. हादसे की खबर पाते ही बचाव अभियान शुरू किया गया था राउत का शव बरामद हुआ. हालांकि खबर लिखे जाने तक दास लापता था. लापता युवक की तलाश की जा रही थी. राउत नौवीं कक्षा का छात्र था और पडरुखा गांव का मूल निवासी था, जबकि बाबुल दास पांडा का मूल निवासी है और दसवीं कक्षा का छात्र है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …