केंदुझर. जिले के हाटाडीही प्रखंड के पादंडा गांव में विद्याधरपुर मुख्य नहर में नहाते समय दो छात्र बह गये. इन दोनों की पहचान बाबुल दास व हिमांशु राउत के रूप में बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों नहर में नहा रहे थे. हादसे की खबर पाते ही बचाव अभियान शुरू किया गया था राउत का शव बरामद हुआ. हालांकि खबर लिखे जाने तक दास लापता था. लापता युवक की तलाश की जा रही थी. राउत नौवीं कक्षा का छात्र था और पडरुखा गांव का मूल निवासी था, जबकि बाबुल दास पांडा का मूल निवासी है और दसवीं कक्षा का छात्र है.
![IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/07/IAT-NEWS-660x330.jpg)