शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
गंजाम जिला के ब्रह्मपुर स्थित भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईजर) ने अपनी बिजली कटौती रोकने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है. आईजर ने इसके लिए सरकारी आईटीआई ब्रह्मपुर के प्राचार्य को एक पत्र लिखा है. पत्र में बताया गया है कि संस्थान ने अलग बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया है तथा बिजली विभाग ने विलंब करते हुए और एक सप्ताह का वक्ता मांगा है.
आईजर कार्यवाहक कुलसचिव ने आग्रह किया है कि तब तक उसके संस्थान की बिजली की कटौती नहीं की जाये.
उल्लेखनीय है कि आईटीआई ब्रह्मपुर के प्राचार्य ने 25 अक्टूबर को आईजर के निदेशक को पत्र लिखकर बिजली करने की बात कही थी. आईजर आईटीआई परिसर में स्थित है तथा यह आईटीआई के कनेक्शन पर बिजली का उपयोग करता है. ऐसी स्थिति में आईटीआई ने कहा था कि ऑडिट प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों के कारण वह बिजली कनेक्शन काट देगा, क्योंकि अब तक आईजर ने अपना बिजली कनेक्शन नहीं लिया है. ऐसी स्थिति में उसने कल तक का समय दिया था, लेकिन आईजर ने एक सप्ताह का और वक्त मांगा है, जिसे स्वीकार करते हुए बिजली काटने का निर्णय को स्थगित कर दिया गया है.