-
रविवार को राजभवन के सामने बीजू महिला जनता दल का धरना
-
1 नवंबर से राज्य के समस्त 147 विधानसभा सीटों पर पार्टी करेगी विरोध कार्यक्रम
भुवनेश्वर. पेट्रोल, डीजल, एलपीजी समेत अन्य अत्यावश्यक चीजों की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी के कारण जनता त्रस्त हो चुकी है. बीजू जनता दल ने महंगाई के खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन करने का निर्णय किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रताप केशरी देव, अतनु सव्यसाची नायक व प्रमिला मलिक ने पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं.
उन्होंने बताया कि केन्द्र की भाजपानीत सरकार को चाहिए कि पेट्रोल, डीजल एलपीजी, खाने के तेल व अन्य अत्यावश्यक सामग्रियों की कीमतों में कमी करे. इस मांग को लेकर रविवार को बीजू महिला जनता दल राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा तथा राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
इससे साथ-साथ एक नवंबर को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पार्टी द्वारा इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा तथा प्रखंड विकास अधिकारी के जरिये ज्ञापन सौंपा जाएगा.
उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में पूर्ण रुप से विफल रही है. इस कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.