Home / Odisha / महिलाओं के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी

महिलाओं के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी

  • संकट के समय कर सकती हैं पुलिस को फोन

    भुवनेश्वर. कमिश्नरेट पुलिस ने आज महिलाओं के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. डीसीपी (ट्रैफिक) सागरिका नाथ ने आज यह नंबर जारी किया. डायल 100 के अलावा महिलाएं संकट के समय 0674-2543541 और 9437581575 पर फोन कर सकती हैं तथा 9437571875 पर व्हाट्सअप कर सकती हैं. बताया जाता है कि कटक और भुवनेश्वर में पुलिस को महिलाओं के खिलाफ अपराध को नियंत्रण करने में मदद मिलेगी. दिसंबर 2019 में कमिश्नरेट पुलिस ने विशेष पुलिस अधिकारियों के रूप में कामकाजी महिलाओं को नियुक्त करने का निर्णय लिया था. बहुराष्ट्रीय कंपनियों, बीपीओ, सॉफ्टवेयर फर्म, बैंक और यहां तक कि शिक्षण संस्थान में काम करने वाली महिलाओं को विशेष पुलिस अधिकारी के दस्ते में शामिल किया जायेगा. पुलिस आयुक्त सुधांशु षड़ंगी ने कहा कि पुलिस और महिलाओं के बीच बेहतर संवाद सुनिश्चित करने और कार्यस्थलों में महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए यह कदम उठाया गया है. महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने के लिए पुलिस ने यह नंबर जारी किया है.

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *