ढेंकानाल. ढेंकानाल वन प्रमंडल के षाड़ंगी रेंज के लहड़ा रिजर्व फॉरेस्ट में इलाज के दौरान एक हाथी की मौत हो गयी. हाथी को लंगड़ा हालात में पाया गया था और पिछले दो दिनों से उसका इलाज चल रहा था. इसका इलाज सतकोसिया के पशु चिकित्सा सहायक सर्जन (वीएएस) और कपिलाश के पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया जा रहा था. प्रारंभिक जांच में यह बताया गया है कि यह सेप्टिसीमिया से मर गया है, क्योंकि यह कमजोर और दुर्बल था. मौत के सटीक कारण का पता लगाने के लिए इसके नमूने सेंटर फॉर वाइल्डलाइफ हेल्थ (सीडब्ल्यूएच), ओयूएटी, भुवनेश्वर भेजे जाएंगे.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …