ढेंकानाल. ढेंकानाल जिले के भुबन प्रखंड के जमुनाकोट गांव में रेत उठाने को लेकर दो मोहल्लों में हुई सामूहिक झड़प में कम से कम छह लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, बालू उठाने को लेकर पहले विवाद शुरू हुआ और देखते-देखते विवाद झड़पर में तब्दील हो गया. चार से पांच लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद शिव प्रसाद बारिक, संजीत बारिक और उनके पिता सर्वेश्वर बारिक घायल हो गए. उनको इलाज के लिए भुवनेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है.
इसी तरह दूसरे गुट के प्रताप बेहरा, राजीव लोचन बेहरा और नृसिंह सामल को जवाबी हमले में घायल होने पर जिराल सीएचसी में भर्ती कराया गया है. बाद में उन्हें जिला मुख्यालय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. इस घटना से इलाके में तनाव है.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …