संबलपुर। दुर्गापाली स्थित दयामणी वृद्धा आश्रम का स्थापना दिवस मनाया गया। आश्रम की अध्यक्षा तथा पूर्व राज्यसभा सांसद सुश्री प्रमिला बहीदार की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में बाबा दामकिंकर एवं बाबा हरेकृष्ण दास अतिथि के तौरपर शामिल हुए। इंजीनियर श्रीकांत पाणिग्राही, राजेन्द्र कुमार पंडा, डा. लक्ष्मीनारायण रथ, पत्रकार हेमंत कुमार महापात्र, आर्तत्राण पटनायक एवं कल्याणी मिश्र कार्यक्रम के अन्यतम अतिथि थे। इस अवसर पर आश्रम को धनराशि मुहैया करानेवाले कुछ लोगों को सम्मानित किया गया।
Check Also
धर्मेन्द्र प्रधान और मोहन माझी ने मधुसूदन दास को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उत्कल गौरव मधुसूदन …