भुवनेश्वर
ओड़िशा में कोरोना संक्रमण के आज 21 जिले से 340 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसमें शून्य से 18 साल आयु के 50 बजे शामिल हैं। 199 लोग क्वारेनटाइन से हैं जबकि 141 स्थानीय संक्रमण के मामले हैं।
राज्य सुचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक नए संक्रमित मरीजों में खुर्दा जिले से सर्वाधिक 149 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अनुगुल जिले से 3, बालेश्वर जिले से 13, बरगड़ जिले से 6, भद्रक जिले से 4, बलांगीर जिले से 1, कटक जिले से 43, देवगड़ जिले से 1, ढेंकानाल जिले से 1, गंजाम जिले से 4, जगतसिंहपुर जिले से 10, जाजपुर जिले से 9, केन्द्रापड़ा जिले से 15 लोग संक्रमित हुए हैं। उसी तरह से कोरापुट जिले से 3, मयूरभंज जिले से 14, नवंरपुर जिले से 1, नयागड़ जिले से 2, पुरी जिले से 7, रायगड़ा जिले से 4, सम्बलपुर जिले से 12, सुन्दरगड़ जिले से 2 एवं स्टेटपुल में 36 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
गौरतलब है कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10 लाख 35 हजार 417 तक पहुंच गई है। इसमें से 10 लाख 22 हजार 250 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। 4 हजार 824 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
Check Also
ओलिवुड अभिनेत्री एलीना सामंतराय ने की प्रेमी अनुराग पंडा से शादी
बाली में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह संपन्न भुवनेश्वर। ओलिवुड की मशहूर अभिनेत्री एलीना सामंतराय …