कटक, कंदरपुर थाना इलाके में पिछले महीने की 9 तारीख को घटने वाली लूट घटने का पर्दाफाश किया है कमिश्नरेट पुलिस ने। जगतसिंहपुर के किराना व्यापारी की लूट घटना में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उनके पास से मोटरसाइकिल और रुपए भी बरामद किया है पुलिस ने। गिरफ्तार होने वाले तमाम आरोपी जगतसिंहपुर बलिकुदा अलिकाना गांव का सागर मलिक, केंद्रपाड़ा मार्षाघाई थाना अंतर्गत करमकुल गांव का राजा उर्फ विवेकानंद सेनापति, नयागढ़ जिला चांदपुर थाना अंतर्गत बेंटा गांव का सिनू उर्फ स्वप्न सागर पंडा, जगतसिंहपुर कूजंग थाना अंतर्गत सिंधी पुर गांव का रविंद्र स्वाइं और पुलिस के द्वारा एनकाउंटर में घायल होने वाला राका उर्फ राकेश दास। इन आरोपियों से पूछताछ करने के पश्चात कोर्ट चालान करते हुए जेल भेज दी गई है। सितंबर 9 तारीख 2021 को जगतसिंहपुर जिला केंदाल गांव का खिरोद राउत कटक मालगोदाम को किराने का सामान खरीदने के लिए एक पिकअप वैन से ड्राइवर के साथ जगतसिंहपुर से कटक आ रहे थे। तभी यह सभी लुटेरे उनका पीछा करते हुए कंदरपुर थाना अंतर्गत कईजंगा के अथांगा रोड में उनसे रुपए से भरा करीब 1लाख की रकम को छीनने की कोशिश किया । जब वह विरोध किए तो उनके जांघ पर गोली चला कर उनसे रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। क्षिरोद को इलाज के लिए एससीबी मेडिकल में भर्ती किया गया था। उनके भाई मनोरंजन सिठी घटना के बारे में कंदरपुर थाने में एक मामला दर्ज किए थे। घटना की छानबीन शुरु करते हुए पुलिस यह जान पाया था कि, इस घटना में राका उर्फ राकेश दास और उसके गिरोह शामिल है। ऐसे में राका को काबू करने के लिए कंदरपुर थाना पुलिस शनिवार की सुबह अथांगा बांध रोड में उसका पीछा किया था। लेकिन पुलिस को देखकर वह गोली चलाई, बदले में पुलिस उस पर गोली चलाने से वह घायल हो गया और उसे एससीबी मेडिकल में इलाज के लिए भर्ती किया गया । जहां उसका इलाज अभी जारी है । राका का अन्य चार साथियों को भी पुलिस गिरफ्तार करने के साथ-साथ उनके पास से दो अपाचे मोटरसाइकिल, 16 हजार500 रुपए भी बरामद किया है। राका और उसके सभी सहयोगियों ने उस लूट की वारदात को अंजाम उस दिन दिए थे। यह जानकारी सोमवार को कंदरपुर थाने में आयोजित पत्रकार सम्मेलन एसीपी चंदन कुमार घड़ाई ने गण माध्यम को दी है।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …