Wed. Apr 16th, 2025

भुवनेश्वर.
ओड़िशा में कोरोना संक्रमण के 529 नए मामले सामने आए हैं। इसमें से 308 संगरोध केन्द्र से हैं जबकि 221 स्थानीय लोग संक्रमित हुए हैं। 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। नए संक्रमित मरीजों में 18 साल से कम आयु के 62 बच्चे शामिल हैं।
राज्य सुचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक नए संक्रमित मरीजों में आज भी खुर्दा जिले से सर्वाधिक 274 लोग संक्रमित पाए गए हैं।इसके अलावा अनुगुल जिले से 3, बालेश्वर जिले से 20, भद्रक जिले से 3, बरगड़ जिले से 1, बलांगीर जिले से 1, कटक जिले से 37, देवगड़ जिले से 1, गजपति जिले से 3, गंजाम जिले से 6, जगतसिंहपुर जिले से 8, जाजपुर जिले से 15, झारसुगुड़ा जिले से 2, केन्द्रापड़ा जिले से 11, केन्दुझर जिले से 7, खुर्दा जिले से 274, कोरापुट जिले से 2, मयूरभंज जिले से 23, नयागड़ जिले से 7, नुआपड़ा जिले से 6, पुरी जिले से 13, रायगड़ा जिले से 1, सम्बलपुर जिले से 11, सुन्दरगड़ जिले से 10, स्टेटपुल में 63 नए मामले पाए गए हैं।
प्रदेश में आज 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इन छह मृतकों में खुर्दा जिले से 2, बालेश्वर जिले से 1, भद्रक जिले से 1, जाजपुर जिले से 1, जगतसिंहपुर जिले से 1 मरीज शामिल हैं। इसी के साथ प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 8260 तक पहुंच गुई है।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 10 लाख 32 हजार 673 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इसमें 10 लाख 19 हजार 218 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। 8260 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। 5141 सक्रिय मामले हैं।

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *