भुवनेश्वर.
ओड़िशा में आज से प्लस-2 में दुसरे चरण की नाम लिखाई प्रक्रिया शुरू हुई है जो कि 25 अक्टुबर तक चलेगी। 30 अक्टुबर को मेधावी छात्रों की सूची प्रकाशित की जाएगी। प्लस-2 कालेज तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं तकनीकी विभाग मे खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए नाम लिखाई प्रक्रिया आरंभ की गई है। आज पूर्वाह्न 11:30 बजे से साम्स वेबसाइट में कामन आप्लिकेशन फार्म उपलब्ध कर दिया गया है।
नाम लिखाने के लिए योग्य छात्र-छात्रा 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। 30 अक्टूबर को मेधावी छात्रों की सूची प्रकाशित की जाएगी। योग्य छात्र-छात्राओं की नाम लिखाई प्रक्रिया 1 से 3 नवम्बर के बीच होगी। नाम लिखाने वाले छात्र-छात्राओं का डाटा आफ डेटेशन 5 नवम्बर तक करा सकेंगे। 9 नवम्बर को स्पट नाम लिखाई के लिए मेधावी सूची प्रकाशित की जाएगी। छात्र-छात्रा 9 एवं 10 नवम्बर को पंजीकरण करेंगे एवं 11 नवम्बर को स्पट नाम लिखाई के लिए निर्णायक सूची प्रकाशित की जाएगी। नवम्बर 11 एवं 12 को योग्य छात्र-छात्राओं का स्पट नाम लिखाई होगी।
पहले चरण में नाम लिखाई के समय आवेदन कर किसी भी शिक्षानुष्ठान के लिए चयनित नहीं होने वाले छात्र-छात्रा बिना सीएएफ शुल्क दिए ही पूर्व लाग इन के जरिए पुन: आवेदन कर सकेंगे। नाम लिखाई के समय कालेज में केवल डाक्यूमेंट जांच कर सकने की बात माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है।
Home / Odisha / ओड़िशा में प्लस-2 में दुसरे चरण की नाम लिखाई प्रक्रिया शुरू: 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे छात्र-छात्रा: 30 अक्टूबर को मेधावी छात्रों की सूची प्रकाशित की जाएगी
Check Also
जनता मैदान में ओडिशा की समृद्ध विरासत जीवंत हुई
मंत्रियों से लेकर अन्य प्रतिभागियों ने इसे सराहा भुवनेश्वर। अठारहवें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में …