Home / Odisha / बादामबाड़ी चौक में फटा अमृत योजना का पानी पाइप… लोगों में फैला दहशत….

बादामबाड़ी चौक में फटा अमृत योजना का पानी पाइप… लोगों में फैला दहशत….

कटक. राजाबागीचा सिटी कॉलेज के पास कुछ दिन पहले फटा था अमृत योजना का पानी पाइप। जिसके चलते करीब 20 फीट ऊंचाई तक उठा था पानी ।और देखते ही देखते वह इलाका पानी पानी हो गया था। ऐसे में फिर से बादामबाड़ी चौक में रविवार शाम को अमृत योजना का पानी पाइप अचानक फटा। जिसके चलते एक युवती सामान्य घायल हो गई। हालांकि तेज धमाका करते हुए पाइप फटने के बाद बादामबाड़ी चौक में दहशत का माहौल पैदा हुआ। अफरा-तफरी भी हुई । बाद में रास्ते के नीचे से जोर-जोर से पानी ऊपर उठने लगा और चंद मिनटों में ही बादामबाड़ी रास्ता पानी पानी हो गया। ऐसे में मौके पर पहुंची बादाम बाड़ी थाना पुलिस और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकार और कर्मचारी । चश्मदीदों के कहने के मुताबिक, हादसे की तरह अचानक धमाका हुई और रास्ते के नीचे से पानी 20 फीट ऊंचाई तक ऊपर उठा । शहर में 15 दिनों के अंदर दो से तीन जगहों पर इस तरह की घटना होने हेतु लोगों के बीच दहशत का माहौल बना है। स्थानीय लोगों के कहने के मुताबिक, इस तरह की घटना से लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। जल्द से जल्द इसका कोई स्थाई समाधान करने के लिए कदम उठाया जाए। दूसरी और वाट-को के असिस्टेंट मैनेजर अरविंद पंडा भी मौके पर पहुंचे।उनके मुताबिक, सहर में बिछाए जाने वाली अमृत योजना का पाइप में पानी छोड़े जाने का टेस्टिंग इन दिनों की जा रही है। तेज पानी की बहाव के चलते इस तरह घटना घट रहा है। जिन जिन जगहों पर अमृत योजना का पाइप का जोड़ कमजोर है वहां ही पाईप फट रहा है।आगे सहर के सभी जगहों पर मौजूद पाईप का जोड़ की चेकिंग की जाएगी। हर जगह इस तरह की घटना नहीं होगी। जिन जगहों पाईप की कमजोर जोड़ है । वहां पर इस तरह की घटना देखने को मिलेगी। लेकिन सहर में बिछाए जाने वाली पाइप की तमाम जोड़ों को आगे जांच पड़ताल की जाएगी। घटना के बाद तुरंत मौके पर वाट-को के कर्मचारी, अधिकारी पहुंचकर रास्ता को ठीक करने के लिए जुटने के साथ-साथ वहां पर फ़टने वाली पाइप की मरम्मत शुरू किया। घटने के तुरंत बाद मोटर को बंद कर दिया गया । जिसके चलते पानी की बाहव बंद हो गया। इस के चलते बादामबाड़ी चौक में ट्रैफिक जाम देखने को मिला और बादाम बाड़ी थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौजूद रह कर ट्रैफिक नियंत्रण किया।

Share this news

About desk

Check Also

कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई

लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *