-
खुर्दा जिले में सर्वाधिक 208 नए संक्रमित मरीज की पहचान
भुवनेश्वर
पिछले 24 घंटों में ओडिशा में 0-18 वर्ष आयु वर्ग के 59 सहित कुल 448 कोविड -19 सकारात्मक मामले पाए गए हैं। 448 सकारात्मक मामलों में 259 संगरोध से हैं जबकि 189 स्थानीय लोग संक्रमित मिले हैं।
राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक नए संक्रमित मरीजों में अनुगुल जिले से 2, बालेश्वर जिले से 13, बरगढ़ जिले से 1, भद्रक जिले से 3, बलांगीर से 3, बौद्ध से 1, कटक जिले से 48, देवगढ़ से 1, ढेंकनाल जिले से 4, गजपति जिले से 1, गंजम जिले से 1, जगतसिंहपुर जिले से 19, जाजपुर जिले से 12, झारसुगुड़ा जिले से 4, केंद्रपाड़ा जिले से 13, केन्दुझर जिले से 3, खुर्दा जिले से सर्वाधिक 208, कोरापुट जिले से 2, मलकानगिरी जिले से 2, मयूरभंज जिले से 17, नवरंगपुर जिले से 1, नयागढ़ जिले से 4, नुआपाड़ा जिले से 2, पुरी जिले से 12, रायगड़ा जिले से 1, संबलपुर जिले से 9, सुंदरगढ़ जिले से 10 तथा स्टेटपुल में 51 नए मामले सामने आए हैं। उसी तरह से राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 6 और मरीजों की कोरोना से मृत्यु होने की जानकारी दी है।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 10 लाख 32 हजार 144 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। हालांकि इसमें से 10 लाख 18 हजार 749 लोग स्वस्थ हो गए हैं। 5,087 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं 8255 लोगों की कोरोना से अब तक मौत हो चुकी है।