भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के नये 652 पाजिटिव मामले पाये गये हैं, जिनमें और 92 संक्रमित हुए बच्चे शामिल हैं. संक्रमित बच्चों की आयु 0-18 वर्ष के बीच बतायी गयी है. कुल पाजिटिव मामले में क्वारेंटाइन सेंटर से 380 तथा स्थानीय संक्रमण के 272 मामले शामिल हैं.
यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 1, बालेश्वर जिले में 19, बरगड़ जिले में 3, भद्रक जिले में 7, बलांगीर जिले में 3, कटक जिले में 70, देवगढ़ जिले में 1, ढेंकानाल जिले में 1, गजपति जिले में 6, गंजाम जिले में 6, जगतसिंहपुर जिले में 15, जाजपुर जिले में 10, झारसुगुड़ा जिले में 1, केंद्रापड़ा जिले में 26, खुर्दा जिले में 331, कोरापुट जिले में 1, मयूरभंज जिले में 29, नयागढ़ जिले में 6, नुआपड़ा जिले में 1, पुरी जिले में 14, रायगड़ा जिले में 2, संबलपुर जिले में 10, सोनपुर जिले में 1, सुंदरगढ़ जिले में 15 तथा स्टेट पूल में 73 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 597
अब तक कुल परीक्षण 20645265
अब तक कुल पाजिटिव 1031696
अब तक कुल स्वस्थ हुए 1018311
अब तक कुल मौत 8,249
अब तक कुल सक्रिय मामले 5083