भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और सात रोगियों की मौत की पुष्टि हुई है. मृतकों में पांच रोगी भुवनेश्वर के बताये गये हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,249 हो गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. बताया गया है कि डेथ ऑडिट प्रक्रिया के पूरा होने के बाद कोविद-19 के कारण और सात रोगियों की मृत्यु की पुष्टि हुई है.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में एक 66 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो डेंगू से भी पीड़ित थी. इसी तरह से भुवनेश्वर में एक 74 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप और हाइपोथायरायडिज्म से भी पीड़ित था. भुवनेश्वर का एक 69 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. भुवनेश्वर में एक 77 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप और हाइपोथायरायडिज्म से भी पीड़ित था. भुवनेश्वर में एक 77 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. राजधानी भुवनेश्वर में एक 71 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस, सेरेब्रो वैस्कुलर एक्सीडेंट और राइट हेमिप्लेजिया से भी पीड़ित थी. नवरंगपुर जिले में एक 55 वर्षीय महिला की मौत हुई है.