भवानीपाटना. कलाहांडी जिले में कार्यरत 12 शिक्षकों को फर्जी ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा (ओटीईटी) प्रमाण पत्र के साथ पकड़ा गया है. जिले के 13 प्रखंडों में निरीक्षण के दौरान इसका खुलासा हुआ है. यह घटना तब सामने आई, जब 19 शिक्षकों के ओटीईटी प्रमाण पत्र को उनकी प्रामाणिकता की जांच के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) को भेजे गए थे. इनमें से 12 फर्जी प्रमाण पत्र पाए गए.
हालांकि शिक्षकों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. इनमें से एक-एक भवानीपाटना, जूनागढ़ और कलामपुर में तैनात हैं, जबकि एम. रामपुर और करलामुंडा में दो-दो और तीन थ. रामपुर में तैनात हैं.
कलाहांडी के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) सुशांत कुमार चापदार ने बताया 12 फर्जी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया है कि उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि शिक्षकों को 31 अक्टूबर तक जवाब देना है. इसके बाद उन्हें व्यक्तिगत सुनवाई का सामना करना होगा. उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो उनके खिलाफ बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.