भुवनेश्वर. श्रम और कर्मचारी राज्य बीमा विभाग भी आज ओडिशा सरकार की मो-सरकार योजना में शामिल हो गया. इसकी घोषणा भुवनेश्वर लोक सेवा भवन में आयोजित एक विशेष समारोह के दौरान हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस पहल पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह विभाग विभिन्न स्तरों पर हमारे राज्य के श्रमिकों के सशक्तीकरण में एक कदम आगे चल रहा है. उन्होंने कहा कि इस योजना में विभाग के शामिल होने के कारण सार्वजनिक कार्यालय में आने वाला प्रत्येक कार्यकर्ता निश्चित रूप से खुशहाल स्मृति के साथ लौटेगा. इस मौके पर राज्य के श्रम और ईएसआई मंत्री सुशांत सिंह ने उम्मीद जताई कि इस पहल से कल्याणकारी योजनाएं अधिक कुशल और श्रमिक अनुकूल होंगी। इसी तरह, मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने मो सरकार योजना की सराहना की तथा कहा कि इससे सरकारी कर्मचारियों की कार्यकुशलता में बढ़ोतरी हुई है तथा वह व्यवहार कुशल हो रहे हैं. सभी अधिकारी अपने प्रयास में सफल हुए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल को जनता से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इस दौरान 5टी सचिव वीके पांडियन ने नुआपाड़ा, बरगढ़, संबलपुर, जगतसिंहपुर, गजपति और कालाहांडी के जिला श्रम अधिकारियों के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों के लिए अपने विभागों के साथ आम जनता की धारणा में सुधार करना एक चुनौती है, लेकिन इस योजना के तहत आप लोगों के दिल को छू सकते हैं. सरकार का उद्देश्य जनता की सेवा करना है.
Check Also
एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में पीजी छात्र पर सीनियरों का हमला
पीड़ित ने दर्ज करायी शिकायत, जांच शुरू ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के ब्रह्मपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल …