-
हमले की जांच और हत्या के प्रयास के तहत आईपीसी की धारा 307 लागू करने की मांग
भुवनेश्वर. सिख समुदाय के व्यवसाई परविंदर पाल सिंह ने राष्ट्रीय और ओडिशा मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने मामले की जांच की मांग की है तथा हमलावरों पर हत्या के प्रयास करने को लेकर भारतीय आचार संहिता की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कराने की मांग की है. उल्लेखनीय है कि 14 जनवरी को पुलिस की मौजूदगी में उन पर हमला किया गया था और पुलिस ने ऐसी धारा लगाई थी कि आरोपियों को मध्य रात्रि को ही जमानत मिल गई. इस घटना के खिलाफ सिंह आज अपने परिवार के सदस्यों के साथ राज्य मानवाधिकार आयोग के दफ्तर पहुंचे तथा एक लिखित शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत में उन्होंने सवाल किया है कि हमलावरों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मामला क्यों नहीं दर्ज किया गया, जबकि वे मुझे जान से मारने की कोशिश कर रहे थे. इतना ही नहीं, उन्होंने दावा किया कि तीनों हमलावरों ने उनकी पगड़ी छीनकर अनादर किया, इसके खिलाफ भी कोई सख्त कदम क्यों नहीं उठाये गये. इस मामले को लेकर उन्होंने मानवाधिकार आयोग से न्याय की गुहार लगाई है.
Check Also
बारिश से फसल नुकसान पर किसानों से 72 घंटे में रिपोर्ट तलब
रिपोर्टिंग के लिए “कृषि रक्षक” ऐप का कर सकते हैं उपयोग हेल्पलाइन नंबर 14447 पर …