कटक. शहर स्थित सांता शाही में एक बेकरी में ले जाए जा रहे लगभग 3000 सड़े हुए अंडे को बुधवार को कटक नगर निगम के अधिकारियों ने जब्त कर लिया है.
एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कटक नगर निगम (सीएमसी) के स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा दस्ते ने छापेमारी और अंडे को ले जाने वाले वाहन को जब्त कर लिया. सीएमसी अधिकारियों ने वाहन के चालक को भी हिरासत में ले लिया है. आरोप लगाया गया है कि सड़े हुए अंडे का इस्तेमाल बेकरी में केक और अन्य सामान तैयार करने के लिए किया जाता था, जिसे बाद में बाजार में बेचा जाना था.
