भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 478 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं. इनमें 57 पाजिटिव बच्चे शामिल हैं. इन बच्चों की आयु 0-18 वर्ष के बीच बतायी गयी है. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन सेंटर से 281 तथा स्थानीय संक्रमण के 197 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 7, बालेश्वर जिले में 25, भद्रक जिले में 4, कटक जिले में 57, ढेंकानाल जिले में 12, गजपति जिले में 2, गंजाम जिले में 3, जगतसिंहपुर जिले में 29, जाजपुर जिले में 16, झारसुगुड़ा जिले में 7, कलाहांडी जिले में 1, केंद्रापड़ा जिले में 3, केंदुझर जिले में 1, खुर्दा जिले में 211, मालकानगिरि जिले में 1, मयूरभंज जिले में 13, नयागढ़ जिले में 2, पुरी जिले में 14, संबलपुर जिले में 12, सोनपुर जिले में 1, सुंदरगढ़ जिले में 10 तथा स्टेट पूल में 47 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 691
अब तक कुल परीक्षण 20103496
अब तक कुल पाजिटिव 1027431
अब तक कुल स्वस्थ हुए 1013833
अब तक कुल मौत 8,209
अब तक कुल सक्रिय मामले 5336