भुवनेश्वर. महाराजा अग्रसेन जी के 5145वें जन्म उत्सव को हर साल की तरह मनाया जायेगा. आगामी 07 अक्टूबर को इस मौक़े पर गीता ज्ञान मंदिर में आगामी तीन तारीख को मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप आयोजित किया जायेगा. गीता ज्ञान मंदिर के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने बताया कि मुफत हेल्थ कैंप सुबह 9:00 शुरू होगा और इसका समापन 1:00 बजे होगा. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठाएं एवं अपने आसपास इष्ट मित्र सहित एवं परिजनों सहित जरूर पधारें. महासचिव संपत्ति मोड़ा ने कहा कि इस महत्वपूर्ण सेवा भाव कैंप में अपना बहुमूल्य समय देकर आपकी शारीरिक उलझनों को सुलझाने सन हॉस्पिटल, तुलसीपुर के जाने-माने डॉक्टरों की टीम शिविर हेतु पहुंच रही है. आप ज्यादा से ज्यादा इसमें लाभान्वित हों. इस कैंप का एक ही मकसद है मानव सेवा ही माधव सेवा है. हेल्थ कैंप मे पूर्ण सहयोगी संस्थाएं लायंस क्लब कटक पर्ल, वेलवेट, ग्रेटर और कटक सृजन शाखा हैं. यह जानकारी कार्यक्रम जनसंपर्क अधिकारी विनय खण्डेलवाल ने दी.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …