ढेंकानाल. जिले के कंकड़ाहड़ प्रखंड के तारजंगा गांव में सोमवार और मंगलवार की मध्य रात को घर की दीवार गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी, जबकि उसकी बहू मामूली रूप से घायल हो गयी.
जानकारी के अनुसार, गांव की 73 वर्षीय कदली साहू और बहू रीना साहू सहित उनके परिवार के सदस्य गहरी नींद में थे. इसी दौरान लगभग 3 बजे मिट्टी की दीवार उन पर गिर गई. नतीजतन, कदली दीवार के नीचे फंस गयी. जब तक परिजनों ने उसे मलबे के नीचे से निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उसकी बहू राइन के सिर में मामूली चोट आई थी.
सूचना मिलते ही स्थानीय राजस्व निरीक्षक और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. राजस्व निरीक्षक ने कदली के पोस्टमार्टम के बाद परिवार को आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया.
