-
ओबीसी मुद्दे पर ड्रामेबाजी कर रही है सरकार
भुवनेश्वर. बीजू जनता दल द्वारा जनगणना फार्म में माता – पिता के जन्म स्थान के बारे में जानकारी मांगें जाने का विरोध करने पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व सांसद खारबेल स्वाईं ने कहा कि इसका विरोध कर बीजद ने स्पष्ट कर दिया है कि घुसपैठ हो यह राज्य सरकार चाहती है.
बीजद नेता पिनाकी मिश्र के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्वाईं ने पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यदि हम आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर राशन कार्ड बनवाने के लिए पिता-माता का नाम व विवरण देते हैं, लेकिन जनगणना में नाम देने में क्या समस्या है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग किसी साजिश के तहत इसे छुपाना चाहते हैं. बीजू जनता दल इसका समर्थन कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजद चाहती है कि राज्य में घुसपैठ हो.
उल्लेखनीय है कि बीजद नेता ने बीजद संसदीय दल की बैठक के बाद कहा था कि जनगणना फार्म में भी एक कालम 13(2) है, जिसमें लोगों के माता-पिता का जन्म स्थान के बारे में जानकारी मांगी गई है. बीजू जनता दल को इस पर आपत्ति व्यक्त की थी. ओबीसी वर्ग के लोगों की जनगणना को लेकर बीजद की मांग को लेकर भी श्री स्वाई ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में ड्रामेबाजी कर रही है. गत 20 वर्षों से राज्य सरकार ने ओबीसी वर्ग का आयोग तक गठित नहीं किया है. इस वर्ग के लोगों के प्रति राज्य सरकार की किसी प्रकार की सवेंदनशीलता नहीं है. सरकार केवल ड्रामेबाजी कर रही है. ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षण की व्यवस्था भी राज्य सरकार ने अभी तक नहीं किया है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार संविधान की धारा 15(4) व 16(4) के बल पर ओबीसी वर्ग के लिए नौकरी व शिक्षा के क्षेत्र में 27 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा दे रही है. सुप्रीमकोर्ट ने भी इसे सही ठहराय़ा है, लेकिन केन्द्रीय स्तर पर इसे लागू किये जाने के 30 साल होने के बावजूद राज्य में इसे लागू नहीं किया गया है.