संबलपुर। चीन मेंकहर बरपा रहेकोरोना वायरस से मुकाबला हेतु प्रदेशके स्वास्थ्य विभागकी ओर से विशेष व्यवस्थाकिया जा रहा है। इसके तहत वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च प्रबंधन भी सतर्क हो गया है। ऐसेकिसी परिस्थिति से मुकाबलेके लिए विमसार में विशेष वार्ड खोला गया है। इंष्टीटयुटके सभी विभाग प्रमुख एवं डाक्टरोंको विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विमसारकी ओर से शहरके लोगों से अनुरोधकिया गया हैकि यदि उन्हें स्वास्थ्य संबंधीकोई परेशानी हो रही है तो वे तत्काल डाक्टरों से परामर्श लें। इस सिलसिले में विमसार प्रबंधनकी विशेष बैठक हुई। जिसमेंकोरोनाके प्रति लोगोंको सचेतकरनेका फैसला लिया गया है। विमसारकी ओर से इस मुहिम बहुत जल्द आरंभकर दिया जाएगा।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …