मालकानगिरि. सुरक्षाबलों ने मालकानगिरि जिले में माओवादियों के एक शिविर का भंडाफोड़ किया है. बताया जाता है कि जिले में मैथिली थाना क्षेत्र के किरमिटी रिजर्व फॉरेस्ट इलाके में 21 सितंबर को मुठभेड़ के बाद इस शिविर का भंडाफोड़ किया गया है.
जानकारी के अनुसार, विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सशस्त्र माओवादी कैडरों की आवाजाही के बारे में विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर एसओजी, ओडिशा पुलिस के डीवीएफ और बीएसएफ की एक संयुक्त टीम ने एक ऑपरेशन शुरू किया था.
इस ऑपरेशन के दौरान बीते मंगलवार को सुरक्षाबलों और सशस्त्र माओवादी कैडरों के बीच किरमिटी रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र के पास गोलीबारी हुई थी. हालांकि माओवादी भागने में सफल रहे. इसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान मौके से काफी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, हथियार, माओवादी साहित्य, दवाएं, नौ छाते, चार किट बैग, दो पैंट, तीन कमीज, एक मोबाइल चार्जर, दो टॉर्च लाइट, एक काला रंग का तिरपाल, एक चाकू, एक थर्मो फ्लास्क, एक पानी की बोतल, एक स्टील का स्केल, बर्तन, एक स्क्रू ड्राइवर, एक कैंची, एक जोड़ी चप्पल व अन्य वस्तुएं बरामद हुईं.
मालकानगिरि के एसपी प्रह्लाद सहाय मीणा ने माओवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं से हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण करने, राज्य सरकार द्वारा घोषित उदार आत्मसमर्पण पुनर्वास पैकेज का लाभ उठाने, मुख्यधारा में शामिल होने और चल रहे शांतिपूर्ण विकास का हिस्सा बनने की अपील की है.
Check Also
ओलिवुड अभिनेत्री एलीना सामंतराय ने की प्रेमी अनुराग पंडा से शादी
बाली में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह संपन्न भुवनेश्वर। ओलिवुड की मशहूर अभिनेत्री एलीना सामंतराय …