भुवनेश्वर. राज्यसभा सांसद मुजीबुल्ला खान ने एनटीपीसी दरलीपाली का दौरा किया. इस दौरान अभय कुमार समैय्यर, मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी दरलीपाली) ने अपने अधिकारियों की टीम के साथ उनका स्वागत किया. इसके बाद सांसद सदस्य ने नियंत्रण कक्ष का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ सीजीएम (एनटीपीसी दरलीपाली) और एनटीपीसी दरलीपाली के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. खान ने विभागाध्यक्षों और दरलीपाली के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की और सुंदरगढ़ में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना में एनटीपीसी के प्रयासों की प्रशंसा की. इसके अलावा खान ने एनटीपीसी दरलीपाली की कार्य संस्कृति की सराहना की और पुनर्वास और इसके तहत किए गए कार्यों में सराहनीय प्रयासों की सराहना की. मुख्य महाप्रबंधक ने एनटीपीसी दरलीपाली की यात्रा के लिए सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया.
Check Also
कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई
लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …