अनुगूल. जिले मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित दरजांग बांध के पास रविवार को एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान रंतलाई गांव निवासी जगबंधु सेनापति के रूप में बतायी गयी है. उसके सिर पर गहरे घाव का निशान मिला है. बताया जा रहा है कि खून अधिक बहने से उसकी मौत हो गई. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह हादसा है या हत्या. अनुगूल सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है.
Check Also
मुख्यमंत्री ने कर हस्तांतरण सहायता के लिए व्यक्त किया आभार
भुवनेश्वर। राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण के रूप में 1,73,030 करोड़ की अग्रिम किस्त जारी करने पर ओडिशा …