अनुगूल. जिले मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित दरजांग बांध के पास रविवार को एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान रंतलाई गांव निवासी जगबंधु सेनापति के रूप में बतायी गयी है. उसके सिर पर गहरे घाव का निशान मिला है. बताया जा रहा है कि खून अधिक बहने से उसकी मौत हो गई. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह हादसा है या हत्या. अनुगूल सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
